What is Pronoun in Hindi? Types, Definitition, Examples of Sarvanam in Hindi
Pronoun in Hindi – इस लेख में हम सर्वनाम और सर्वनाम के भेदों को उदाहरण सहित जानेंगे। सर्वनाम किसे कहते हैं? सर्वनाम के कितने भेद हैं? इन प्रश्नों का परीक्षा के नजरिए से बहुत अधिक महत्त्व है। अतः इस लेख में बहुत ही सरल भाषा में विस्तार पूर्वक सर्वनाम का वर्णन किया गया है।
Bạn đang xem: Pronoun in Hindi Examples, सर्वनाम किसे कहते है एवं प्रकार
- Definition of Sarvanam in Hindi
- सर्वनाम के भेद
- See Video of Sarvanam
- प्रश्न अभ्यास
सर्वनाम परिभाषा, उदाहरण Sarvnam ke bhed, Sarvnam Examples, Exercises See Video
Top
सर्वनाम किसे कहते है? Definition of Sarvnam in Hindi
सर्वनाम की परिभाषा – सर्वनाम उस विकारी शब्द को कहते हैं जो पूर्वापर संबंध के कारण किसी भी संज्ञा के बदले में आता है, जैसे- मैं (बोलनेवाला), तू (सुननेवाला), यह (निकट-वर्ती वस्तु), वह (दूरवर्ती वस्तु), इत्यादि। वाक्य में जिस शब्द का प्रयोग संज्ञा के बदले में होता है, उसे सर्वनाम कहते हैं।
साधारण शब्दों में कहा जा सकता है कि, ‘जो शब्द संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होते हैं उन्हें सर्वनाम कहा जाता है।’
सर्वनाम का शाब्दिक अर्थ देखें तो – सर्वनाम दो शब्दों से मिलकर बना है, सर्व + नाम। अर्थ हुआ जो नाम सबके स्थान पर प्रयुक्त हो, उसे सर्वनाम कहा जाता है। संज्ञा जहाँ केवल उसी नाम का बोध कराती है, जिसका वह नाम है, वहाँ सर्वनाम से केवल एक के ही नाम का नहीं, बल्कि सबके नाम का बोघ होता है।
जैसे – राधा कहने से केवल इस नामवाली लड़की का बोध होगा किन्तु सीता, गीता, राम, श्याम सभी अपने लिए “मैं” का प्रयोग करते हैं, तो “मैं” इन सबका नाम होगा। इसी तरह बोलनेवाले अनेक नामों के बदले “तुम” या “आप” और सुननेवाले अनेक नामों के बदले “वह” या “वे” का प्रयोग होता है।
सर्वनाम सभी संज्ञा शब्दों के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले वे शब्द हैं, जो भाषा को संक्षिप्त और रचना की दृष्टि से सुन्दर बनाने में सहायक होते हैं
Related – Learn Hindi Grammar
Examples of Pronoun in Hindi
उदाहरण देखें– “राहुल ने कहा कि राहुल कल विद्यालय नहीं आएगा, क्योंकि राहुल को कल जयपुर जाना है। राहुल, राहुल के मामा जी के घर जा रहा है क्योंकि राहुल को राहुल की नानी जी से मिलना है। राहुल की नानी जी बीमार हैं।”
उपरोक्त पंक्तियों में राहुल संज्ञा शब्द है और बार-बार पुर्नावृति के कारण भाषा सटीक नहीं लग रही है और बोलने के प्रवाह में भी रुकावट आ रही है। इन्हीं पंक्तियों में सर्वनाम का प्रयोग करके हम इस प्रकार से लिख या बोल सकते हैं- “राहुल ने कहा कि कल वह विद्यालय नहीं आएगा, क्योंकि उसे कल जयपुर जाना है। वह अपने मामा जी के घर जा रहा है क्योंकि उसे अपनी नानी जी से मिलना है। उसकी नानी जी बीमार हैं।”
इन पंक्तियों में राहुल शब्द की पुर्नावृति से बचने के लिए वह, उसे, अपने, अपनी, उसकी शब्दों का प्रयोग किया है। ये शब्द सर्वनाम कहलाते हैं।
हिंदी में मुख्यतः 11 मूल सर्वनाम होते हैं-
मैं, तू, यह, वह, आप, जो, सो, कौन, क्या, कोई, कुछ। अन्य सर्वनाम शब्द भी इन्हीं शब्दों से बने हैं, जो लिंग, वचन, कारक की दृष्टि से अपना रूप बदलते हैं।
संज्ञा के समान ही सर्वनाम के भी दो वचन होते हैं – (क) एकवचन – जैसे – मैं, तू, यह, वह इत्यादि। (ख) बहुवचन – जैसे – हम, तुम, ये, वे इत्यादि।
सर्वनाम शब्द दोनों लिंगों में एक समान ही रहते हैं जैसे – (क) वह जाता है। (ख) वह जाती है।
Top Related –
Class 10 Hindi Literature Lessons Class 10 Hindi Writing Skills Class 10 English Lessons
सर्वनाम के भेद
सर्वनाम के छ: भेद होते है- (1) पुरुषवाचक सर्वनाम (2) निश्चयवाचक सर्वनाम (3) अनिश्चयवाचक सर्वनाम (4) संबंधवाचक सर्वनाम (5) प्रश्नवाचक सर्वनाम (6) निजवाचक सर्वनाम
Related – Shabdo ki Ashudhiya
अब इन भेदों को विस्तार पूर्वक उदहारण सहित जानेंगे –
(1) पुरुषवाचक सर्वनाम जिन शब्दों से व्यक्ति का बोध होता है उन्हें पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं। ‘पुरुषवाचक सर्वनाम’ पुरुषों (स्त्री या पुरुष) के नाम के बदले आते हैं। दूसरे शब्दों में- बोलने वाले, सुनने वाले तथा जिसके विषय में बात होती है, उनके लिए प्रयोग किए जाने वाले सर्वनाम पुरुषवाचक सर्वनाम कहलाते हैं। जैसे – मैं, हम (वक्ता द्वारा खुद के लिए), तुम और आप (सुनने वाले के लिए) और यह, वह, ये, वे (किसी और के बारे में बात करने के लिए) आदि।
पुरुषवाचक सर्वनाम तीन प्रकार के होते है (i)उत्तम पुरुषवाचक (ii)मध्यम पुरुषवाचक (iii)अन्य पुरुषवाचक (i) उत्तम पुरुषवाचक – जिन सर्वनामों का प्रयोग बोलने वाला अर्थात वक्ता अपने लिए करता है, उन्हें उत्तम पुरुषवाचक कहते हैं। जैसे- मेरा, मैं, हम, हमारा, मुझे, मुझको, हमारी, मैंने आदि। उदाहरण- मेरा नाम मन्विथ है। मैं कक्षा दस में पढ़ता हूँ। हम दो मित्र हैं। हमारा घर पास-पास में ही है। मुझे अपने मित्र के साथ खेलना पसंद है। मुझको आम मीठे लगते हैं।
Related – Arth vichaar in Hindi
(ii) मध्यम पुरुषवाचक जिन सर्वनामों का प्रयोग सुनने वाले अर्थात श्रोता के लिए किया जाता है, उन्हें मध्यम पुरुषवाचक कहते है। जैसे- तू, तुम, तुम्हें, आप, तुम्हारे, तुमने, आपने आदि। उदाहरण- तू इतनी देर तक कहाँ था? तुम कहाँ गए थे? तुम्हें जल्दी आना चाहिए था। आप मेरे घर सादर आमंत्रित हैं। तुम्हारे घर में कितने पालतू जानवर हैं?
Related – Anusvaar
(iii) अन्य पुरुषवाचक जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग किसी अन्य व्यक्ति के लिए किया जाता है, उन्हें अन्य पुरुषवाचक कहते है। जैसे- वे, यह, वह, इनका, इन्हें, उसे, उन्होंने, इनसे, उनसे आदि।
उदाहरण- वे मैच नही खेलेंगे। उन्होंने कड़ी मेहनत की है। वह कल विद्यालय नहीं आया था। उसे जाने दो। उन्हें रोको मत, जाने दो। इनसे कहिए, अपने घर जाएँ।
(2) निश्चयवाचक सर्वनाम सर्वनाम के जिस रूप से हमें किसी बात या वस्तु का निश्चत रूप से ज्ञान होता है, उसे निश्चयवाचक सर्वनाम कहते है। सरल शब्दों में- जिन शब्दों से किसी व्यक्ति , वस्तु अथवा घटना की ओर निश्चयात्मक रूप से संकेत करे उसे निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं। इसे संकेतवाचक सर्वनाम भी कहते हैं। इसमें यह , वह , वे , ये आदि का निश्चय रूप से बोध कराते हैं।
जैसे – वह मेरा गाँव है। यह मेरी पुस्तक है। ये पुस्तक राधा की है। इसमें वह , यह , ये आदि शब्द निश्चित वस्तु की और संकेत कर रहे हैं।
निश्चयवाचक सर्वनाम दो प्रकार के हैं – (i) निकटवर्ती निश्चयवाचक सर्वनाम (ii) दूरवर्ती निश्चयवाचक सर्वनाम
(i) निकटवर्ती निश्चयवाचक सर्वनाम जो शब्द निकट या पास वाली वस्तुओं का निश्चित रूप से बोध कराएँ, उन्हें निकटवर्ती निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं।
जैसे – यह मेरी पुस्तक है। ये पशु हमारे पड़ोसी के हैं। इसमें यह और ये निकट वाली वस्तु का बोध कराने वाले हैं।
(ii) दूरवर्ती निश्चयवाचक सर्वनाम जो शब्द दूर वाली वस्तुओं की ओर निश्चित रूप से संकेत करते हैं, उसे दूरवर्ती निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं।
जैसे – वह मेरी पैन है। वे लड़के बहुत परिश्रमी हैं। इसमें वह और वे दूर वाली वस्तुओं का बोध करा रहे हैं।
(3) अनिश्चयवाचक सर्वनाम जिन शब्दों से किसी व्यक्ति, वस्तु आदि का निश्चित रूप में बोध न हो, वहाँ पर अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं। दूसरे शब्दों में- जो सर्वनाम किसी वस्तु या व्यक्ति की ओर ऐसे संकेत करें कि उनकी स्थिति अनिश्चित या अस्पष्ट रहे, उन्हें अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे – को, कुछ, किसी, कौन, किसने, जहाँ, वहाँ आदि। उदाहरण – मोहन! आज कोई तुमसे मिलने आया था। भोजन में कुछ गिर गया है। यहाँ ‘कोई’ और ‘कुछ’ व्यक्ति और वस्तु का अनिश्चित बोध कराने वाले अनिश्चयवाचक सर्वनाम हैं।
(4) संबंध वाचक सर्वनाम जिन शब्दों से परस्पर संबंध का पता चले उसे संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं। दूसरे शब्दों में – जिन सर्वनाम शब्दों का दूसरे सर्वनाम शब्दों से संबंध ज्ञात हो तथा जो शब्द दो वाक्यों को जोड़ते है, उन्हें संबंधवाचक सर्वनाम कहते है। जैसे – जैसी, तैसी, वैसी, जैसा, वैसा, जो, सो, जहाँ, वहाँ, जिसकी, उसकी, जितना, उतना आदि। उदाहरण – जैसा करोगे, वैसा भरोगे। जिसकी लाठी, उसकी भैंस। उपर्युक्त वाक्यों में ‘वैसा’ का सम्बंध ‘जैसा’ के साथ तथा ‘उसकी’ का सम्बन्ध ‘जिसकी’ के साथ सदैव रहता है। अतः ये संबंधवाचक सर्वनाम है।
(5) प्रश्नवाचक सर्वनाम जिन सर्वनाम शब्दों को प्रश्न पूछने के लिए प्रयोग किया जाता है, उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं। अथार्त जिन शब्दों से प्रश्न का बोध होता है, उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं। सरल शब्दों में – प्रश्र करने के लिए जिन सर्वनामों का प्रयोग होता है, उन्हें ‘प्रश्रवाचक सर्वनाम’ कहते है। जैसे – क्या, कौन, किसने, कैसे, किसका, किसको, किसलिए, कहाँ आदि। उदाहरण – टोकरी में क्या रखा है? बाहर कौन खड़ा है? तुम क्या खा रहे हो? उपर्युक्त वाक्यों में ‘क्या’ और ‘कौन’ का प्रयोग प्रश्न पूछने के लिए हुआ है। अतः ये प्रश्नवाचक सर्वनाम है।
(6) निजवाचक सर्वनाम ‘निज’ का अर्थ होता है- अपना और ‘वाचक’ का अर्थ होता है- बोध (ज्ञान) कराने वाला। अपनेपन का बोध करने वाले शब्दों को निजवाचक सर्वनाम कहते हैं।
दूसरे शब्दों में – जिन सर्वनामों का प्रयोग कर्ता के साथ अपनेपन का बोध करने के लिए किया जाता है, उसे निजवाचक सर्वनाम कहते हैं। जहाँ पर वक्ता अपने या अपने आप शब्द का प्रयोग करता है, वहाँ पर निजवाचक सर्वनाम होता है। जैसे – हमें, तुम, अपने, आप, अपने आप, निजी, खुद, स्वंय आदि। ‘आप’ शब्द का प्रयोग पुरुषवाचक तथा निजवाचक सर्वनाम-दोनों में होता है। निजवाचक सर्वनाम के ‘आप’ का प्रयोग अपने लिए/स्वयं (self) होता है, आदर सूचक ‘आप’ के लिए नहीं। उदाहरण-
- आप कल दफ्तर नहीं गए थे। (मध्यम पुरुष- आदरसूचक)
- आप मेरे पिता श्री बसंत सिंह हैं। (अन्य पुरुष-आदरसूचक-परिचय देते समय)
- ईश्वर भी उन्हीं का साथ देता है, जो अपनी मदद आप करता है। (निजवाचक सर्वनाम, अपने लिए)
‘निजवाचक सर्वनाम’ का रूप ‘आप’ है। लेकिन पुरुषवाचक के अन्यपुरुष वाले ‘आप’ से इसका प्रयोग बिलकुल अलग है। यह कर्ता का बोधक है, पर स्वयं कर्ता का काम नहीं करता। पुरुषवाचक ‘आप’ बहुवचन में आदर के लिए प्रयुक्त होता है। जैसे- आप मेरे सिर-आखों पर है। आप क्या राय देते है? किन्तु, निजवाचक ‘आप’ एक ही तरह दोनों वचनों में आता है और तीनों पुरुषों में इसका प्रयोग किया जा सकता है।
Top
सर्वनाम प्रश्न अभ्यास
Xem thêm : A Comprehensive Guide on Cent to Square Yard Conversion
प्रश्न 1 – सर्वनाम किसे कहते है?
उत्तर : जो शब्द संज्ञा शब्दों के स्थान पर प्रयोग किए जाते हैं, वे सर्वनाम कहलाते हैं। जैसे : मैं, तुम, वह, हम, आप, यह, जो, कोई, कुछ आदि सर्वनाम शब्द हैं।
प्रश्न 2 – सर्वनाम के कौन – कौन से भेद हैं?
उत्तर : सर्वनाम के निम्नलिखित छः भेद हैं :
- पुरुषवाचक सर्वनाम
- निश्चयवाचक सर्वनाम
- अनिश्चयवाचक सर्वनाम
- संबंधवाचक सर्वनाम
- प्रश्नवाचक सर्वनाम
- निजवाचक सर्वनाम
प्रश्न 3 – पुरुषवाचक सर्वनाम के कितने भेद हैं?
उत्तर : पुरुषवाचक सर्वनाम भी तीन प्रकार के होते हैं:
- उत्तम पुरुष (मैं, हम)
- मध्यम पुरुष (तू, तुम, आप)
- अन्य पुरुष (वह, वे, यह, ये)
उत्तम पुरुष: जिन सर्वनामों का प्रयोग वक्ता (बोलने वाला) अपने लिए करता है, उन्हें उत्तम पुरुष कहते हैं। जैसे- मैं, मैंने, मेरा, हम, हमने, हमारा आदि।
मध्यम पुरुष: जिन सर्वनामों का प्रयोग बोलने वाला सुनने वालों के लिए करता है, उन्हें मध्यम पुरुष कहते हैं। जैसे : तू, तुम, आप आदि।
अन्य पुरुष: जिन सर्वनामों का प्रयोग बोलने वाला अन्य व्यक्तियों के लिए करता है, उन्हें अन्य पुरुष कहते हैं। जैसे : वह, वे, उसने, उन्होंने, यह, ये, इन्होंने आदि।
प्रश्न 4 – संबंधवाचक सर्वनाम को परिभाषित कीजिए।
उत्तर : जो सर्वनाम शब्द वाक्य में किसी दूसरे सर्वनाम शब्द से संबंध बताता है, वह संबंधवाचक सर्वनाम कहलाता है।
जैसे :
जो करेगा, सो भरेगा।
जिसे चाहो, उसे बुला लो।
कुछ प्रमुख संबंधवाचक सर्वनाम शब्दों के उदाहरण हैं :
जिसने-उसने, जिसका-उसका, जो-सो आदि।
प्रश्न 5 – प्रश्नवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं?
उत्तर : जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग प्रश्न करने के लिए होता है, उन्हें प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं।
जैसे:
यहाँ कौन आया था?
वह क्या लाया था?
यहाँ “कौन” और “क्या” शब्द प्रश्नवाचक सर्वनाम हैं।
बहुविकल्पात्मक प्रश्न
प्रश्न 1 – ‘कुछ’ ‘कोई’ शब्द किस सर्वनाम के उदाहरण है?
(क) निश्चयवाचक सर्वनाम के
(ख) अनिश्चयवाचक सर्वनाम के
(ग) पुरुषवाचक सर्वनाम के
(घ) संबंधवाचक सर्वनाम के
उत्तर : (ख) अनिश्चयवाचक सर्वनाम के
प्रश्न 2 – ‘सर्वनाम’ में सर्व का क्या अर्थ है?
(क) सर्वेश्वर
(ख) सबका
(ग) सर्वत्र
(घ) सब ओर
उत्तर : (ख) सबका
प्रश्न 3 – सर्वनाम के कितने भेद हैं?
(क) दो
(ख) चार
(ग) छः
(घ) आठ
उत्तर : (ग) छः
प्रश्न 4 – क्या तुमने खाना खा लिया है? रेखांकित सर्वनाम का प्रकार बताइए।
Xem thêm : हेक्टेयर को बीघा में बदलें
(क) प्रश्नवाचक
(ख) अनिश्चयवाचक
(ग) निश्चयवाचक
(घ) संबंधवाचक
उत्तर : (क) प्रश्नवाचक
प्रश्न 5 – सीता कुछ पढ़ लो। वाक्य में रेखांकित सर्वनाम का प्रकार बताइए
(क) निश्चयवाचक
(ख) अनिश्चयवाचक
(ग) संबंधवाचक
(घ) पुरुषवाचक
उत्तर : (ख) अनिश्चयवाचक
प्रश्न 6 – इनमें प्रथम उत्तम पुरुष सर्वनाम कौन सा है?
(क) उसका
(ख) तुम्हारा
(ग) उनका
(घ) मैं
उत्तर : (घ) मैं
प्रश्न 7 – इनमें उत्तम पुरुष सर्वनाम कौन सा है?
(क) आप
(ख) वह
(ग) हम
(घ) तुम
उत्तर : (ग) हम
प्रश्न 8 – नेहा अपना काम स्वयं करती है।’ रेखांकित शब्द का सर्वनाम भेद चुनिए।
(क) पुरुषवाचक
(ख) संबंधवाचक
(ग) निश्चयवाचक
(घ) निजवाचक
उत्तर : (घ) निजवाचक
प्रश्न 9 – पुरुषवाचक सर्वनाम ‘तू’ शब्द कौन से पुरुषवाचक सर्वनाम भेद के अंतर्गत आता है?
(क) अन्य पुरुष
(ख) उत्तम पुरुष
(ग) मध्यम पुरुष
(घ) इनमें कोई नहीं
उत्तर : (ग) मध्यम पुरुष
प्रश्न 10 – ‘जिसने-उसने’ शब्द किस सर्वनाम भेद के अंतर्गत आता है
(क) संबंधवाचक सर्वनाम
(ख) निश्चयवाचक सर्वनाम
(ग) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(घ) निजवाचक सर्वनाम
उत्तर : (क) संबंधवाचक सर्वनाम
Top Recommended Read
Nouns in Hindi Indeclinable words in Hindi Idioms in Hindi, Muhavare Examples Gender in Hindi, Ling Examples Prefixes in Hindi Dialogue Writing in Hindi Samvad Lekhan, Deshaj, Videshaj and Sankar Shabd Examples Joining of words in Hindi, Sandhi Examples Formal Letter in Hindi Homophones in Hindi युग्म-शब्द Definition Punctuation marks in Hindi Proverbs in Hindi
Nguồn: https://tromino.eu
Danh mục: शिक्षा
This post was last modified on November 20, 2024 4:42 pm