रायपुर: ज्योतिष शास्त्र में सपनों को लेकर अपनी एक अलग मान्यता है. ऐसा माना जाता है कि मानव जीवन में भविष्य में घटित होने वाली शुभ और अशुभ घटनाएं मनुष्य को सपने में पहले ही दिखाई देती है और आभास कर देती है. व्यक्ति को स्वप्न में कभी सांप, पानी, नदी, समुद्र, ऊंचाइयां, गहराइयां, पेड़, तो कभी-कभी कन्याएं दिखती हैं. इन सभी चीजों में से आज हम आपको बताएंगे कि सपने में छोटी कन्या देखने के शुभ और अशुभ संकेत क्या हैं.
- Swapna Shastra: अगर आपने सपने में अपने पिता को देखा है तो जानिए इसका क्या है मतलब
- Dream Meaning: सपने में मृत रिश्तेदार से बात करना माना गया है शुभ, दिखे तो समझ लें जल्द मिलेगी गुड न्यूज!
- सपने में नजर आता है शिव मंदिर या शिवलिंग? यह किस बात का संकेत, जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र
- सपने में पार्टनर, माता-पिता और बॉस से लड़ाई करते हुए देखना सही या नहीं? जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र
- सपने में किसी महिला को नृत्य करते देखने का क्या है मतलब? 5 तरह के सपने, जो करते हैं बहुत कुछ बयां
सपने में कन्या दिखने के संकेत: ज्योतिषाचार्य पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी के अनुसार, “जब कभी हम अपने सपने में कन्या देखते हैं, तो इसका मतलब होता है कि हम अपने जीवन में सुकून चाहते हैं. जिस सुकून की हमें ख्वाहिश है, वह सुकून हमें अपने जीवन में बहुत जल्द ही मिलने वाला होता है. इसका एक मतलब यह भी होता है कि हमारे जिंदगी में सुकून कम है और हमें सुकून की इच्छा है. यदि हम सपने में अलग-अलग बच्चियों को लगातार देखते हैं, तो इसका मतलब होता है कि हमारे जिंदगी में सुकून बढ़ने वाला है.”
Bạn đang xem: Raipur News: सपने में कन्या दिखना कितना होता है शुभ, जानिए ज्योतिष की राय
Xem thêm : हाथ पर गिर गई है छिपकली? कहीं कुछ अशुभ होने के संकेत तो नहीं, जानें इससे जुड़ी मान्यता, महत्व
किसी एक बच्ची का अक्स बार बार दिखना: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि हम किसी एक बच्ची का अक्स बार बार सपने में देखते हैं. तो इसका मतलब होता है कि आपके परिवार में कहीं किसी से इस बच्ची का रिश्ता है. साथ ही शायद यह बच्ची आपको कोई मैसेज देना चाह रही है. तो ऐसी स्थिति में आपको चाहिए कि आप अज्ञात पितरों का श्रद्धा कराएं. क्योंकि एक ही बच्ची का आपके सपनों में आना यह बताता है कि इससे आपका कोई संबंध हैं
Nguồn: https://tromino.eu
Danh mục: स्वप्न डिकोडिंग