स्वप्न शास्त्र (Swapn Shastra) ज्योतिष की एक शाखा है, जिसमें तमाम सपनों का विश्लेषण किया गया है. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने भी शुभ और अशुभ परिणाम देते हैं. हर सपने (Dreams) के अलग मायने होते हैं. सपने में यदि आपको पानी दिखे तो ये सपना शुभ भी हो सकता है और अशुभ भी, क्योंकि पानी की अलग अलग स्थितियां जीवन (Life) की अलग अलग परिस्थितियों की ओर इशारा करती हैं. समुद्र का पानी, नदी का पानी, बारिश का पानी और साफ पानी, सबके अलग अलग मायने हैं. अगर आपको भी पानी से जुड़ा कोई सपना आया है, तो यहां आप इसका मतलब जान सकते हैं.
- Sapne Mai Sona Dekhna: सपने में सोने के गहने देखना अच्छा होता है या बुरा, जानके होजाएंगे हैरान
- Sapne Se Haqeeqat Tak
- सपने में झाड़ू देखने का क्या है मतलब? जानें ज्योतिषीय राय
- कुंवारी लड़कियों को दिखे अपनी शादी का सपना तो जानें इसका मतलब
- सपने में घर खाली करते देखना sapne mein ghar Khali karte dekhna सपने में किसी दूसरे का घर टूटते हुए देखना » VahanStar.Com
समुद्र का पानी दिखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में समुद्र को देखते हैं, तो इसे शुभ नहीं माना जाता है. समुद्र काफी गहरा होता है और अपने भीतर काफी कुछ समेटे होता है. साथ ही इसका पानी भी नमकीन होता है. ऐसे में माना जाता है कि भविष्य में कुछ ऐसी परेशानियां सामने आ सकती हैं, जिनके बारे में आपने कल्पना भी न की हो. समुद्र का पानी धनहानि और किसी दुर्घटना का भी संकेत हो सकता है. ऐसी स्थिति में आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत है.
Bạn đang xem: सपने में इस तरह दिखे पानी, तो समझिए बड़ी मुसीबत आने वाली है…
नदी का पानी दिखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार नदी का पानी दिखना शुभ माना गया है. नदी को शास्त्रों में पवित्र माना गया है. नदी में स्नान करने से पाप कट जाते हैं. नदियों का पानी व्यक्ति के जीवन के लिए भी काफी उपयोगी है. ऐसे में अगर आपको नदी दिखाई देती है तो समझिए कि आपके जीवन की तमाम परेशानियों का अब अंत हो सकता है. आपकी तमाम इच्छाएं पूरी हो सकती है.
बारिश के पानी दिखना
बारिश का पानी व्यक्ति को सफलता दिलाने की ओर इशारा करता है. कहते हैं कि अगर आपको बारिश का पानी दिखाई दे, तो समझिए कि आपको धन का बड़ा फायदा मिलेगा क्योंकि बारिश का पानी फसल को पोषित करता है और फसल समृद्धि का प्रतीक है. बारिश का पानी देखने से आपकी तमाम ख्वाहिशें पूरी हो सकती हैं. कुछ अटके हुए काम बन सकते हैं. ये नए वाहन के आगमन का भी संकेत है.
साफ पानी दिखना
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक साफ पानी दिखना भी शुभ माना गया है. ये आपकी साफ सुथरी छवि की ओर इशारा करता है. अगर ऐसा कुछ दिखे तो समझिए वर्कप्लेस पर आपका कद बढ़ सकता है, ऐसे में आपको धन लाभ हो सकता है. इसके अलावा समाज में भी मान सम्मान बढ़ने की ओर इशारा करता है.
Xem thêm : सपने में मिट्टी का दीपक देखना sapne mein mitti ka Deepak dekhna » VahanStar.Com
(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
यह भी पढ़ें – इस बार पूर्णिमा तिथि पर पड़ रहा भद्रा का साया, जानिए क्यों अशुभ माना जाता है भद्राकाल
यह भी पढ़ें – रोजाना करें श्रीकृष्ण का ये पाठ, जीवन की विपत्तियां ऐसे गायब होंगी कि आप हैरान हो जाएंगे
Nguồn: https://tromino.eu
Danh mục: स्वप्न डिकोडिंग