UP Police Constable Bharti 2023: यूपी पुलिस में सिपाही के बड़े पैमाने पर भर्तियां होने जा रही हैं. इसके तहत उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड कांस्टेबल के कुल 52,699 पदों पर भर्तियां करेगा. बोर्ड की ओर से इसका नोटिफिकेशन जुलाई 2023 में जारी किया जाएगा. UPPRPB ने इस साल के अंत तक इस भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने का लक्ष्य रखा है.
- भारत में आज का सोने का भाव: जानें कब गिर सकती हैं सोने की कीमतें और असली सोने की पहचान कैसे करें?
- Essay On Dr. Rajendra Prasad – 10 Lines, Short & Long Essay For Kids
- National Sister’s Day 2024: कब मनाया जाएगा सिस्टर्स डे? जानें इसका इतिहास और महत्व
- क्या सचमुच हनुमान चालीसा में छुपी है पृथ्वी से सूर्य की दूरी?
- समास (SAMAS): भेद एवं 500+ उदाहरण
इस भर्ती के लिए इंटरमीडिएट पास युवा करने के योग्य होंगे. इसमें महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं. बोर्ड नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ही भर्ती परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस भी जारी करेगा. सिलेक्शन प्रोसेस लिखित परीक्षा के जरिए संपन्न होगी. चयनित कैंडिडेट्स की नियुक्ति प्रदेश के विभिन्न जिलों में की जाएगी.
Bạn đang xem: UP Police Bharti 2023: कब जारी होगा यूपी पुलिस सिपाही का नोटिफिकेशन? जानें भर्ती से जुड़ी 10 बड़ी बातें
Xem thêm : 1 சென்ட் எத்தனை சதுர அடி | 1 cent to square feet in Tamil
ये भी पढ़ें – इन राज्यों में भी निकली हैं पुलिस कांस्टेबल की भर्तियां, 8 वीं और 12वीं पास करें आवेदन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक कार्यक्रम के दौरान राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुलिस भर्ती में 20 फीसदी हिस्सेदारी महिलाओं की अनिवार्य की गई है. इसके लिए आवेदन UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in के जरिए ही करना होगा. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद बोर्ड अप्लाई करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव करेगा. कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि नियमानुसार किए गए आवेदन ही मान्य होंगे.
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती 2023
- नोटिफिकेशन जुलाई के दूसरे सप्ताह में जारी हो सकता है.
- कुल 52,699 पदों पर भर्तियां होनी हैं.
- चयन लिखित परीक्षा के जरिए होगा.
- परीक्षा के प्रश्न ऑनलाइन पूछे जाएंगे और उत्तर पेन पेपर मोड में लिखना होगा.
- लिखित परीक्षा में पास कैंडिडेंट्स की पीईटी परीक्षा देनी होगी.
- फाइनल चयन पीईटी में पास और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर होगा
- एग्जाम में MCQ टाइप से प्रश्न पूछे जाएंगे.
- पुलिस भर्ती में 20 फीसदी पद महिलाओं के लिए होंगे आरक्षित.
- आवेदन आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in के जरिए करना होगा.
- इस साल के लास्ट तक भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
Nguồn: https://tromino.eu
Danh mục: शिक्षा