Diabetes Tests : डायबिटीज की बीमारी एक बड़े खतरे की तरह बढ़ रही है. इस डिजीज की वजह से शरीर के कई दूसरे अंगों पर भी असर पड़ रहा है. डायबिटीज के कारण हार्ट, आंखें और किडनी भी खराब हो जाती है. चिंता की बात यह है कि अधिकतर लोगों को इस बीमारी के लक्षणों के बारे में जानकारी नहीं होती है. इस वजह से कई मामले देरी से सामने आते हैं. ऐसे में डायबिटीज की पहचान समय पर होना जरूरी है. इसके लिए आपको इस बीमारी की पहचान के लिए किए जाने वाले टेस्ट के बारे में भी पता होना चाहिए. आइए डॉक्टरों से जानते हैं कि कौन से टेस्ट जरूर करा लेने चाहिए.
- अव्ययीभाव समास MCQ Quiz – Objective Question with Answer for अव्ययीभाव समास – Download Free PDF
- धान की टॉप किस्में, जो चमका देगी किसानों की किस्मत, जाने khetivyapar पर
- कलियुग के अंत तक 4 इंच रह जाएगी मनुष्य की लंबाई, उम्र बचेगी सिर्फ 12 साल
- How to Calculate Dismil to Square Feet (Sq Ft) – 2019-2020 Popular Converter
- Essay On Harmful Effects Of Junk Food for Students and Children
दिल्ली में एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ. स्वप्निल जैन बताते हैं कि आज के समय में डायबिटीज किसी भी उम्र में हो सकती है. पहले 50 से अधिक उम्र के बाद टाइप-2 डायबिटीज के केस आते थे, लेकिन अब 30 साल की उम्र में ही ऐसा हो रहा है. ऐसे में लोगों को अब इसी उम्र में डायबिटीज री पहचान के लिए टेस्ट करा लेने चाहिए. इसके लिए ये तीन जांच करा सकते हैं.
Bạn đang xem: Diabetes Test : डायबिटीज से बचना है तो 30 साल की उम्र में ही करा लें ये 3 टेस्ट
एचबीए1सी टेस्ट
शुगर लेवल की जांच के लिए यह एक सबसे अच्छा टेस्ट माना जाता है. एचबीए1सी टेस्ट की मदद से पिछले तीन महीनों के शुगर लेवल का पता चल जाता है. जिन लोगों को डायबिटीज के लक्षण दिख रहे हैं उनको तुरंत ये टेस्ट करा लेना चाहिए. पिछले तीन महीनों के शुगर लेवल से यह पता चल जाता है कि शरीर में डायबिटीज होने का कितना खतरा है.
ओजीटीटी टेस्ट
ओजीटीटी टेस्ट को ओरल ग्लूकोज टॉलरेंस टेस्ट कहा जाता है. ये टेस्ट बता देता है कि आपको डायबिटीज हो गई है या नहीं. ओजीटीटी टेस्ट में मरीज को ग्लूकोज का पानी दिया जाता है. इसके बाद उसके खून से सैंपल लिया जाता है. ये बताता है कि मरीज में शुगर का लेवल कितनी दिनों से बढ़ा हुआ है.
फास्टिंग टेस्ट
फास्टिंग ग्लूकोज टेस्ट शरीर में शुगर लेवल की पहचान के लिए किए जाने वाला एक कॉमन टेस्ट है. इस टेस्ट को आप सुबह खाली पेट करा सकते हैं. इसके लिए एक दिन पहले रात को खाना नहीं खाना होता है. टेस्ट को कराने से पहले कम से कम आठ घंटे भूखा रहना होता है. इस टेस्ट को कोई भी व्यक्ति करा सकता है. ये शुगर लेवल की सही जानकारी देता है. अगर इस टेस्ट में शुगर बढ़ा हुआ मिलता है तो आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.
ये हैं डायबिटीज के लक्षण
ज्यादा भूख लगना
अचानक वजन कम होना
कमजोरी
थकावट
ज्यादा प्यास लगना
ये भी पढ़ें: रोटी खाने के बाद नींद आना इन बीमारियों का है लक्षण
Nguồn: https://tromino.eu
Danh mục: शिक्षा