May me Vivah Griha Pravesh Muhurat 2024: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ मुहूर्त देखना बेहद जरूरी माना गया है क्योंकि शुभ मुहूर्त देखकर किए गए कार्यों में देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है, जिससे उन कार्यों में हमेशा शुभ परिणाम मिलते हैं. अप्रैल का महीना पूरा होने वाला है और जल्द ही मई महीने की शुरुआत होने जा रही है. हिंदू धर्म में शुभ या मांगलिक कार्य के लिए पंचांग द्वारा शुभ मुहूर्त का विशेष महत्व है. आने वाले मई महीने में मांगलिक कार्यों के लिए कई शुभ योग और मुहूर्त मिल रहे हैं. ऐसे में आइए पंडित देव नारायण शर्मा से जानते हैं मई महीने में गृह प्रवेश, मुंडन और नामकरण आदि के लिए शुभ दिन और मुहूर्त.
मई 2024 शुभ मुहूर्त (May Shubh muhurat 2024)
सर्वार्थ सिद्धि योग (Sarvartha Siddhi Yog 2024)- ज्योतिष शास्त्र में सर्वार्थ सिद्धि योग को बहुत ही शुभ योग माना गया है. ऐसे में 5, 7, 08, 13, 14, 19, 23, 24 और 26 मई के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है.
Bạn đang xem: May Shubh Muhurat 2024: विवाह से लेकर गृह प्रवेश, नामकरण तक….यहां जानें मई महीने के शुभ मुहूर्त
अमृत सिद्धि योग 2024 (Amrit Siddhi Yog 2024)- ज्योतिष शास्त्र में अमृत सिद्धि योग को भी एक शुभ योग माना जाता है. ऐसे में 7 और 19 मई को अमृत सिद्धि योग का निर्माण होने वाला है.
वाहन खरीदारी शुभ मुहूर्त 2024- वाहन की खरीदारी के लिए मई में 1, 3, 5, 06, 10, 12, 13, 19, 20, 23, 24, 29 और 30 मई का दिन शुभ रहने वाला है.
नई प्रॉपर्टी खरीदारी शुभ मुहूर्त 2024- प्रॉपर्टी या घर आदि खरीदने के लिए 3, 4, 12, 13, 17, 22, 23 और 24 मई को शुभ रहने वाला है.
मई में विवाह-लग्न आदि का शुभ मुहूर्त (May me Lagan 2024 muhurat)
मई विवाह मुहूर्त 2024 – मई के महीने में विवाह के कोई मुहूर्त नहीं बन रहा है.
मई गृह प्रवेश मुहूर्त 2024 – मई में गृह प्रवेश के लिए कोई भी मुहूर्त नहीं है.
Xem thêm : How Many Gaj In One Bigha?
नामकरण शुभ मुहूर्त 2024 – पंचांग की दृष्टि से मई में नामकरण के लिए 1, 03, 05, 09, 10, 13, 19, 20, 23, 24, 27 और 30 का दिन शुभ रहेगा.
जनेऊ संस्कार शुभ मुहूर्त 2024 – मई के महीने में जनेऊ संस्कार के लिए 9, 10, 12, 17, 18, 19, 20, 24 और 25 मई का दिन शुभ है.
मुंडन संस्कार शुभ मुहूर्त 2024 – मुंडन संस्कार के लिए मई में 3,10, 24, 29 और 30 तारीख का दिन अच्छा रहेगा.
अन्नप्राशन शुभ मुहूर्त 2024 – मई में अन्नाप्राशन के लिए 3, 09, 10, 20, 23, 27 और 30 तारीख का दिन बेहतर रहेगा.
कर्णवेध शुभ मुहूर्त 2024 – कर्णवध संस्कार के लिए 1, 10, 12, 13, 19, 20, 23, 24, 29 और 30 मई का दिन शुभ रहेगा.
विद्यारम्भ संस्कार शुभ मुहूर्त 2024 – मई के महीने में विद्यारम्भ संस्कार के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है.
मई शुभ मुहूर्त के बारे में पूछे जाने वाले कुछ सवाल और उनके जवाब
सवाल- मई में कितने लगन है 2024?
Xem thêm : होली पर 10 लाइन | 10 Lines on Holi in Hindi
जवाव- मई व जून के महीने में एक भी लग्न नहीं है. इसके बाद सात जुलाई से लग्न शुरू होगा, जो कि 16 जुलाई 2024 को समाप्त हो जाएगा.
सवाल- मई 2024 में विवाह मुहूर्त क्यों नहीं है?
जवाब- मई 2024 में विवाह के लिए कोई शुभ तिथि नहीं है , इसलिए इस माह में विवाह न करने की सलाह दी जाती है.
सवाल- मई महीने में विवाह मुहूर्त कब कब है?
जवाब- इस साल मई के महीने में विवाह के कोई मुहूर्त नहीं बन रहा है.
सवाल- क्या मई में शादियां होती हैं?
जवाब- आम तौर पर सभी महीनों को शादी के लिए नहीं माना जाता है. कुछ महीने दूसरों की तुलना में अधिक अनुकूल होते हैं. मई और जून के महीने में शादी-विवाह को आमतौर पर टाला जाता है और इन 2 महीनों में ग्रह प्रवेश करना शुभ नहीं माना जाता है.
Nguồn: https://tromino.eu
Danh mục: शिक्षा
This post was last modified on November 21, 2024 3:19 pm