क्या आपको भी आता है ट्रेन छूटने का सपना? हो सकता है किसी बड़ी घटना का संकेत

क्या आपको भी आता है ट्रेन छूटने का सपना? हो सकता है किसी बड़ी घटना का संकेत

क्या आपको भी आता है ट्रेन छूटने का सपना? हो सकता है किसी बड़ी घटना का संकेत

Video सपने में ट्रेन के पीछे दौड़ना
सपने में ट्रेन के पीछे दौड़ना

सपने में ट्रेन छूटना आने वाली किसी यात्रा की असफलता का संकेत

अगर आप सपने में ट्रेन को छूटते हुए देखते हैं तो असल जीवन में संभव है कि आप आने वाले समय में किसी यात्रा में असफल हो जाएं। इसका मतलब यह हुआ कि आप किसी यात्रा की योजना बनाकर उसमें सफल नहीं होंगे।

कई बार यह सपना इस बात का संकेत भी हो सकता है कि आपने कभी असल जीवन में अपनी किसी अहम् यात्रा में जाने के लिए ट्रेन छोड़ दी हो और जिसकी वजह से आपको कोई बड़ा नुकसान भी हुआ हो, तो ये आपके जीवन में सपने के रूप में बार-बार दिखाई देता है।

इसे जरूर पढ़ें: क्या आपको भी आता है ऊंचाई से गिरने का सपना, जानें इसका मतलब

सपने में ट्रेन छोड़ना करियर में असफलता का संकेत

कभी-कभी ट्रेन के छूटने का सपना आपके करियर में असफलता का संकेत भी हो सकता है। ऐसा भी संभव है कि आप ऐसे सपने के बाद अपने नौकरी या व्यप्पार में किसी बड़े नुकसान का सामना करें।

ट्रेन छोड़ने का सपना किसी कार्य स्वतंत्रता में रोक लगाने का संकेत भी हो सकता है। ऐसे सपने से घबराने के बजाय आपको नौकरी और व्यापार में ज्यादा ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है।

सपने में ट्रेन छूटना किसी रिश्ते के टूटने का संकेत

अगर आपको कभी ट्रेन छूटने का सपना दिखाई देता है तो यह किसी रिश्ते के टूटने का संकेत हो सकता है। ऐसा भी संभव है कि असल जीवन में आप जिन रिश्तों से जुड़े हैं वो अचकनक से टूट जाएं और आप उन्हें बचा पाने में असमर्थ हों।

सपने में चलती हुई ट्रेन को दौड़कर पकड़ना

ऐसा माना जाता है कि अगर आपको कभी ऐसा कोई सपना आता है जिसमें आप चलती हुई ट्रेन को दौड़कर पकड़ लेते हैं तो ये किसी अवसर को वापस पाने का संकेत हो सकता है। काफी हद तक संभव है कि आप किसी ऐसे अवसर को पाने में सफल हो जाएं जिसकी आपको उम्मीद न हो और ये आपके जीवन के लिए बहुत लाभप्रद साबित हो सके।

ट्रेन से जुड़े हुए किसी भी सपने का आपके जीवन में मिला-जुला प्रभाव हो सकता है। जहां ट्रेन का छूटना किसी अवसर को खोने का संकेत देता है वहीं दौड़कर ट्रेन पकड़ना किसी अवसर की पाने की तरफ इशारा कर सकता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

This post was last modified on November 18, 2024 3:32 am