सपने में खुद की शादी देखना शुभ या अशुभ, क्या कहता है स्वप्न शास्त्र? जानें ये 6 बड़े संकेत

सपने में खुद की शादी देखना शुभ या अशुभ, क्या कहता है स्वप्न शास्त्र? जानें ये 6 बड़े संकेत

सपने में खुद की शादी देखना शुभ या अशुभ, क्या कहता है स्वप्न शास्त्र? जानें ये 6 बड़े संकेत

सपने में शादी होते हुए देखना

स्वप्न शास्त्र में हर एक सपने का अलग-अलग मतलब होता है. जब किसी के शादी की उम्र नजदीक आने लगती है उस दौरान इससे जुड़े सपने भी आने लगते हैं. हालांंकि शादियों में हर एक रस्म का अपना अलग मतलब होता है इसी तरह से सपने में अगर आप इससे जुड़ी चीजें देख रहे हैं तो भी इसके अलग मतलब होते हैं. शूकर क्षेत्र फाउंडेशन के अध्यक्ष और ज्योतिषाचार्य डॉ. गौरव कुमार दीक्षित ने इस बारे में क्या बताया है, आइए जानते हैं इसके 6 बड़े संकेत…

ज्योतिषाचार्य गौरव कुमार दीक्षित ने बताया कि शादियों के हर एक रस्म के सपने का मतलब अलग होता है. अगर आप सपने में अपनी शादी होते हुए देख रहे हैं, तो इस तरह का सपना शुभ नहीं माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, इस तरह का सपना आपके भविष्य में होने वाली किसी घटना की ओर इशारा करता है.

जानें ये 6 बड़े संकेत -स्वप्न में शादी देखना निश्चित रूप से किसी ऐसी घटना का इशारा करता है जो निकट भविष्य में किसी संकट का इशारा करती है.

-यदि स्वप्न में आप स्वयं की दुबारा शादी देख रहे हैं तो यह खुद के वैवाहिक जीवन में कष्ट का संकेत है. यदि स्वप्न में स्वयं की बारात निकलते देखते हैं तो यह घोड़ी पर सवार है तो यह आपके जीवन में तरक्की का घोतक है.

चमत्कारी है बैंगन! घर के क्लेश को कर देगा दूर, ज्योतिष शास्त्र में हैं ये उपाय

-सपने में किसी महिला की शादी में हल्दी अथवा मेहंदी लगना शुभ संकेत है यह भविष्य में आपके लिये नयी शुरुआत का शुभ संकेत है.

-यदि कोई लड़की सपने में अपने आप को तैयार होते देख रही है या ज्वैलरी पहने देखे तो इसका अर्थ है कि जल्द उसका वैवाहिक जीवन शुरू होने वाला हैं.

-स्वप्न शास्त्र के अनुशार सपने में अगर आप सेविंग कराते हुए देख रहे हैं तो अतिशीघ्र आपकी शादी होने वाली है.

-यदि स्वप्न में कोई महिला विदाई में रोती हुई अथवा सात फेरे देखें तो इसका अर्थ है कि आप के निकट भविष्य के लिए यह एक अशुभ संकेत है.

Tags: Dharma Aastha, Dharma Culture

This post was last modified on November 18, 2024 3:32 pm