England Cricket World Cup 2023 Schedule, Squad, Players List (इंग्लैंड क्रिकेट विश्व कप 2023 शेड्यूल, स्क्वाड, टीम लिस्ट): आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच पिछले विश्व कप की फाइनलिस्ट टीमों के बीच खेला जाएगा जो हैं इंग्लैंड और न्यूजीलैंड। इंग्लैंड की टीम मौजूदा विश्व चैंपियन है। तो आइए जानते हैं इस टीम के खिलाड़ियों के बारे में सब कुछ और उनका पूरा कार्यक्रम।
इंग्लैंड के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर
Bạn đang xem: England World Cup 2023 Schedule, Squad: विश्व कप 2023 में इंग्लैंड की टीम कैसी होगी और उनका पूरा कार्यक्रम जानिए
1. जोस बटलर (कप्तान व विकेटकीपर): इंग्लैंड की टीम की अगुवाई जोस बटलर करने जा रहा हैं। वो पहली बार विश्व कप में टीम के कप्तान होंगे। बटलर ने अब तक 169 वनडे मैचों में 4823 रन बनाए हैं जिसमें 11 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 162 रन है।
2. जॉनी बेरिस्टो (विकेटकीपर बल्लेबाज): जॉनी बेरिस्टो टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं। बेरिस्टो ने 98 वनडे मैचों में 3653 रन बनाए हैं जिसमें 11 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 141 रन है।
3. हैरी ब्रुक (बल्लेबाज): युवा खिलाड़ी जिसने अब तक 6 वनडे मैच ही खेले हैं। हैरी ब्रुक 24 साल के हैं और अपना पहला वनडे विश्व कप खेलने मैदान पर उतरेंगे। उनके नाम अभी 123 वनडे रन हैं।
4. डाविड मलान (बल्लेबाज): ये 36 वर्षीय बल्लेबाज कुछ समय पहले तक रैंकिंग्स में शीर्ष बल्लेबाज रह चुका है। वो बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जिनके बल्ले से वनडे के 21 मैचों में 1046 रन बनाए हैं। इसमें 5 शतक और 5 पचासे शामिल हैं।
Xem thêm : 20 जनवरी का इतिहास
5. जो रूट (बल्लेबाज): 32 वर्षीय जो रूट इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में हैं। उन्होंने 162 वनडे मैचों में 6246 रन बनाए हैं जिसमें 16 शतक और 36 पचासे हैं।
6. जेसन रॉय (बल्लेबाज): दाएं हाथ के इस शीर्ष क्रम के बल्लेबाज ने अब तक 116 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 4271 रन बनाए हैं। जिसमें 12 शतक और 21 पचासे शामिल हैं।
7. मोइन अली (बैटिंग ऑलराउंडर): मोइन अली संन्यास से वापस लौटे हैं। वो 132 वनडे मैच खेल चुके हैं जिसमें उनके 2260 रन हैं। इसमें 3 शतक और 6 पचासे शामिल हैं।
8. सैम करन (ऑलराउंडर): इस 25 वर्षीय खिलाड़ी से इंग्लैंड को काफी उम्मीदें होंगी। करन ने 26 वनडे मैचों में 383 रन बनाए हैं जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है और 28 विकेट उनके नाम हैं।
9. लियाम लिविंगस्टोन (बैटिंग ऑलराउंडर): इस 30 साल के धुआंधार खिलाड़ी ने अब तक वनडे क्रिकेट में 16 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 436 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 पचासे निकले हैं और 10 विकेट भी झटके हैं।
10. बेन स्टोक्स (ऑलराउंडर): विश्व के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में से एक बेन स्टोक्स ने अब तक वनडे क्रिकेट में 108 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 3159 रन बनाए हैं । इसमें 4 शतक और 22 पचासे शामिल हैं।
11. डेविड विली (बॉलिंग ऑलराउंडर): 33 वर्षीय डेविड विली ने 67 वनडे मैचों में 89 विकेट लिए हैं। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 585 रन भी बनाए हैं। उनसे भी काफी आस है टीम को।
Xem thêm : 1 to 21 Mukhi Rudraksha Benefits
12. क्रिस वोक्स (ऑलराउंडर): टीम का एक और शानदार ऑलराउंडर। क्रिस वोक्स ने अब तक 114 वनडे मैचों में 1393 रन बनाए हैं और साथ ही 163 विकेट भी झटके हैं।
13. गस एटकिंसन (तेज गेंदबाज): एटकिंसन तेज गेंदबाज हैं और अब तक सिर्फ 3 वनडे मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने सिर्फ 1 विकेट लिया है और अब वो सीधे विश्व कप खेलने उतरेंगे।
14. आदिल राशिद (स्पिनर): आदिल राशिद ने अब तक 126 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 184 विकेट दर्ज हैं। उनकी फिरकी विश्व कप में विरोधी बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है।
15. रीस टॉप्ली (पेसर): बाएं हाथ के पेसर रीस टॉप्ली ने अब तक 26 वनडे मैच खेले हैं और 38 विकेट झटके हैं। उनकी गेंदों की रफ्तार और बाएं हाथ से गेंदबाजी टीम के काम आ सकती है।
16. मार्क वुड (पेसर): ये 33 वर्षीय पेसर इंग्लैंड का मुख्य गेंदबाज रहेगा। उनकी रफ्तार सबसे घातक होगी। अब तक वुड ने वनडे क्रिकेट के 59 मैचों में 71 विकेट लिए हैं।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम का विश्व कप 2023 का पूरा कार्यक्रम
तारीख बनाम वेन्यू5 अक्टूबर 2023न्यूजीलैंडअहमदाबाद10 अक्टूबर 2023बांग्लादेशधर्मशाला15 अक्टूबर 2023अफगानिस्तानदिल्ली21 अक्टूबर 2023दक्षिण अफ्रीकामुंबई26 अक्टूबर 2023श्रीलंकाबेंगलुरू29 अक्टूबर 2023भारतलखनऊ4 नवंबर 2023ऑस्ट्रेलियाअहमदाबाद8 नवंबर 2023नीदरलैंड्सपुणे11 नवंबर 2023पाकिस्तानकोलकाताइंग्लैंड की विश्व कप 2023 टीमः जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Nguồn: https://tromino.eu
Danh mục: शिक्षा
This post was last modified on November 21, 2024 8:02 am