आज का पंचांग 27 नवंबर 2023 (Aaj Ka Panchang): आज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. योग शिव, नक्षत्र कृत्तिका, दिशाशूल पूर्व है. आज का दिन शंकर भगवान को समर्पित है. शिव भक्त विधि-विधान से अपने भोलेनाथ की उपासना और व्रत करते हैं. साथ ही आज गुरुनानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा भी मनाई जा रही है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन जो व्यक्ति बनारस में गंगा नदीं में स्नान करता है, उसे अक्षय पुण्य मिलता है. मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी, घाटों पर स्नान करने के बाद दान देने से पुण्य मिलता है. इस उपलक्ष में मां लक्ष्मी और चंद्रमा की पूजा की जाती है. आज गुरु नानक जयंती भी मनाई जा रही है. गुरु नानक देव सिख धर्म के संस्थापक थे. आज ही के दिन यानी कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि को उनका जन्म हुआ था. इसे प्रकाश पर्व भी कहते हैं. इस बार गुरु नानक देव की 554वीं जयंती मनाई जा रही है.
- Top 10 Engineering Colleges in Hyderabad
- A-B Whole Cube
- अनुलोम-विलोम के 5 चमत्कारी फायदे जान गए, तो इस प्राणायाम को रुटीन में शामिल करने पर मजबूर हो जाएंगे !
- Kabir Ke Dohe | संत कबीर दास जी के 50 दोहे Magic
- Badmavas 2024 Date: बरगदही अमावस्या कब है 2024 में? जानिए इस दिन महिलाएं क्यों करती हैं वट वृक्ष की पूजा
वहीं, सोमवार का दिन शिव जी को समर्पित होता है और इस दिन शिव भक्त विधि अनुसार पूजा-आराधना और उपवास करते हैं. सुबह उठकर स्नान करें. साफ कपड़े पहनें. शिव जी की मूर्ति के समक्ष व्रत (Somwar vrat) करने का संकल्प लें. विधि पूर्वक भोलेनाथ की पसंदीदा वस्तुएं अर्पित करें. सोमवार व्रत कथा का पाठ पढ़ें. शिव मंत्रों का उच्चारण करते रहें. जो व्यक्ति पूरी लगन और सच्ची श्रद्धा भाव से पूजा करता है, उससे शिव जी प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाते हैं. भक्तों को अपना आशीर्वाद भी देते हैं. इससे हमेशा घर में सुख-समृद्धि आती है. वैवाहिक जीवन में प्रेम और खुशियां बरकरार रहती हैं.
Bạn đang xem: आज का पंचांग 27 नवंबर 2023: शिव योग में कार्तिक पूर्णिमा, स्नान-दान से पाएं पुण्य, जानें, शुभ मुहूर्त, अशुभ समय, दिशाशूल
Xem thêm : 10 Points About Rani Laxmi Bai For Short & Long Essay| Biography, Role in 1857 Revolt, and Legacy
27 नवंबर 2023 का पंचांग आज की तिथि – कार्तिक पूर्णिमा आज का करण – बव आज का नक्षत्र – कृत्तिका आज का योग – शिव आज का पक्ष – शुक्ल आज का वार – सोमवार आज का दिशाशूल – पूर्व
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय सूर्योदय – 07:00:00 AM सूर्यास्त – 05:53:00 PM चन्द्रोदय – 17:12:59 चन्द्रास्त – चन्द्रास्त नहीं चन्द्र राशि- वृषभ
Xem thêm : SahityaPrabha
हिन्दू मास एवं वर्ष शक सम्वत – 1945 शुभकृत विक्रम सम्वत – 2080 दिन काल – 10:31:16 मास अमांत – कार्तिक मास पूर्णिमांत – कार्तिक शुभ समय – 11:47:26 से 12:29:32 तक
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त) दुष्टमुहूर्त- 12:29:32 से 13:11:37 तक कुलिक- 14:35:47 से 15:17:52 तक कंटक- 08:59:06 से 09:41:11 तक राहु काल- 08:22 से 09:43 कालवेला/अर्द्धयाम- 10:23:16 से 11:05:21 तक यमघण्ट- 11:47:26 से 12:29:32 तक यमगण्ड- 10:49:34 से 12:08:29 तक गुलिक काल- 13:48 से 15:10
Tags: Dharma Aastha, Guru Nanak Jayanti, Kartik purnima, Lord Shiva, Astrology
Nguồn: https://tromino.eu
Danh mục: शिक्षा
This post was last modified on November 21, 2024 5:48 pm