Diabetes Tests : डायबिटीज की बीमारी एक बड़े खतरे की तरह बढ़ रही है. इस डिजीज की वजह से शरीर के कई दूसरे अंगों पर भी असर पड़ रहा है. डायबिटीज के कारण हार्ट, आंखें और किडनी भी खराब हो जाती है. चिंता की बात यह है कि अधिकतर लोगों को इस बीमारी के लक्षणों के बारे में जानकारी नहीं होती है. इस वजह से कई मामले देरी से सामने आते हैं. ऐसे में डायबिटीज की पहचान समय पर होना जरूरी है. इसके लिए आपको इस बीमारी की पहचान के लिए किए जाने वाले टेस्ट के बारे में भी पता होना चाहिए. आइए डॉक्टरों से जानते हैं कि कौन से टेस्ट जरूर करा लेने चाहिए.
- T20 World Cup 2024 Full Squad: भारत-पाकिस्तान या ऑस्ट्रेलिया… इस टी20 वर्ल्ड कप में कौन मजबूत, देखें सभी 20 देशों के फुल स्क्वॉड
- Poorest Countries in the World 2024
- The Youth Lab
- Paragraph on Diwali in Hindi: दिवाली पर 100, 150, 200, से 300 शब्द, 10 लाइन
- 17 Hip-Opening Stretches and Yoga Poses to Help Strengthen and Improve Mobility
दिल्ली में एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ. स्वप्निल जैन बताते हैं कि आज के समय में डायबिटीज किसी भी उम्र में हो सकती है. पहले 50 से अधिक उम्र के बाद टाइप-2 डायबिटीज के केस आते थे, लेकिन अब 30 साल की उम्र में ही ऐसा हो रहा है. ऐसे में लोगों को अब इसी उम्र में डायबिटीज री पहचान के लिए टेस्ट करा लेने चाहिए. इसके लिए ये तीन जांच करा सकते हैं.
Bạn đang xem: Diabetes Test : डायबिटीज से बचना है तो 30 साल की उम्र में ही करा लें ये 3 टेस्ट
एचबीए1सी टेस्ट
शुगर लेवल की जांच के लिए यह एक सबसे अच्छा टेस्ट माना जाता है. एचबीए1सी टेस्ट की मदद से पिछले तीन महीनों के शुगर लेवल का पता चल जाता है. जिन लोगों को डायबिटीज के लक्षण दिख रहे हैं उनको तुरंत ये टेस्ट करा लेना चाहिए. पिछले तीन महीनों के शुगर लेवल से यह पता चल जाता है कि शरीर में डायबिटीज होने का कितना खतरा है.
ओजीटीटी टेस्ट
ओजीटीटी टेस्ट को ओरल ग्लूकोज टॉलरेंस टेस्ट कहा जाता है. ये टेस्ट बता देता है कि आपको डायबिटीज हो गई है या नहीं. ओजीटीटी टेस्ट में मरीज को ग्लूकोज का पानी दिया जाता है. इसके बाद उसके खून से सैंपल लिया जाता है. ये बताता है कि मरीज में शुगर का लेवल कितनी दिनों से बढ़ा हुआ है.
फास्टिंग टेस्ट
फास्टिंग ग्लूकोज टेस्ट शरीर में शुगर लेवल की पहचान के लिए किए जाने वाला एक कॉमन टेस्ट है. इस टेस्ट को आप सुबह खाली पेट करा सकते हैं. इसके लिए एक दिन पहले रात को खाना नहीं खाना होता है. टेस्ट को कराने से पहले कम से कम आठ घंटे भूखा रहना होता है. इस टेस्ट को कोई भी व्यक्ति करा सकता है. ये शुगर लेवल की सही जानकारी देता है. अगर इस टेस्ट में शुगर बढ़ा हुआ मिलता है तो आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.
ये हैं डायबिटीज के लक्षण
ज्यादा भूख लगना
अचानक वजन कम होना
Xem thêm : 1 to 21 Mukhi Rudraksha Benefits
कमजोरी
थकावट
ज्यादा प्यास लगना
ये भी पढ़ें: रोटी खाने के बाद नींद आना इन बीमारियों का है लक्षण
Nguồn: https://tromino.eu
Danh mục: शिक्षा
This post was last modified on November 19, 2024 1:32 pm